
आज कल हर कोई कहता है कि हमने स्ट्रगल किया है। हमने अपनी ज़िन्दगी में बहुत मेहनत की है। असल में वो मेहनत कुछ भी नहीं है। जब आपको पता चलेगा कि एक 98 साल के बुज़ुर्ग चने बेच कर आज भी अपना पेट पालते हैं। तब आपको खुद एहसास होगा की आपकी मेहनत कुछ भी नहीं है। दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक बुज़ुर्ग शख्स चने बेचते हुए दिख रहे हैं। इनकी उम्र 98 साल है। जब कोई ऐसा मामला सुनता है तो बस ये ही सोचता है कि पैसों की दिक्कत के कारण ही कोई इस उम्र में ऐसा काम कर सकता है।
लेकिन नहीं यहां हर किसी को सोच गलत साबित हो गई। जब इस वीडियो में बुज़ुर्ग दादा से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करते हैं तो सब हैरान रह गए। उनसे बातचीत कर पता चला कि उनके दो बेटे हैं और दोनों ही अच्छी कमाई करते हैं। इसके बावजूद भी वह यह काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते इस लिए वह चने बेचते हैं और अपने लिए पैसे कमाते हैं। उन्होंने कहा कि “काम करने से मैं खुद को फिट महसूस करता हूं। जबकि घर पर रहते हुए खाली बैठने में मुझे अच्छा नहीं लगता।”
उनकी यह बातें आज कल के लोगों के लिए मिसाल हैं। उन्होंने लोगों की बताया की संघर्ष किसे कहते हैं। उनकी यह वीडियो देखने वाला हर शख्स उनकी वीडियो शेयर कर रहा है। यह वीडियो इतनी शेयर हुई कि राज्य के मुख्यमंत्री तक पहुंच गई। जब सीएम ने उनकी वीडियो देखा तो वो भी हैरान रेह गए और उनसे खुश होकर उनको सीएम हाउस बुलाकर 11000 रुपये, एक लाठी, शॉल और पात्र गृहस्ती राशन कार्ड भी दिया।