शिवरात्रि में ये चीज भूल कर भी मत खाना, घर परिवार 😱 नष्ट हो जाता है, Mahashivratri 2024

शिवरात्रि में ये चीज भूल कर भी मत खाना, घर परिवार 😱 नष्ट हो जाता है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

दोस्तों महाशिवरात्रि के दिन एक चीज जरूर खा लेना पूरे साल जमकर पैसा आएगा। जी हाँ दोस्तों महाशिवरात्रि की आप सभी दर्शकों को ढेर सारी शुभकामनाएं। महाशिवरात्रि दो हजार चौबीस व्रत तिथि आठ March दो हजार चौबीस महाशिवरात्रि पूजा के लिए पहला शुभ मुहूर्त आठ March को सुबह पाँच बजकर एक minute से सुबह पाँच बजकर पचास minute तक रहेगा। महाशिवरात्रि पूजा के लिए दूसरा शुभ मुहूर्त आठ March दो चौबीस को शाम छह बजकर पच्चीस मिनट से रात नौ बजकर अठाईस मिनट तक है। महाशिवरात्रि व्रत दो हजार चौबीस समय नौ मार्च दो हजार चौबीस को सुबह छह बजकर सैंतीस मिनट से दोपहर तीन बजकर अठाईस मिनट तक और इस दिन महाशिवरात्रि पर बहुत सारे विशेष शुभ योग का निर्माण हो रहा है। दोस्तों कई ग्रहों का एक साथ मिलन होने के कारण इस दिन कई सारे राज योग, धन योग का भी हो रहा है और इस दिन शिव नामक योग बन रहा है। और सिद्धि नामक योग भी बनेगा। दोस्तों भगवान शिव शंभू को महाशिवरात्रि बहुत ही प्रिय है। और इस दिन अगर आप ये एक चीज खा लेते हैं तो पूरे साल आपको पैसों की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी, जीवन में खूब धन संपदा आएगी। और भोलेनाथ की कृपा आपके ऊपर सदैव बरसती रहेगी। इस दिन आप कुछ करें या ना करें पर महाशिवरात्रि के दिन ये फल जरूर खा लें। दोस्त हिंदू परंपरा में शिवरात्रि का बहुत महत्व है। और ये पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन प्रकाश के रूप में शिव जी प्रकट हुए थे। और शिव जी का विवाह माता पार्वती के साथ इसी दिन हुआ था। इस दिन अगर आप सिर्फ पूजा-पाठ करते हैं, तो यकीन मानिए जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है। तमाम तरह के प्रयोग हम करते हैं। लेकिन अनजाने वर्ष हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं कि पूजा में मिलने वाले पुण्य की जगह हम कहीं ना कहीं पाप के भागी हो जाते हैं। या फिर हमारी पूजा ही निष्फल हो जाती है। ऐसे में वो कौन-सी चीज है जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए शिवजी की पूजा में और कैसे बचे? आइए जानते हैं। लेकिन दोस्तों उससे पहले आपसे एक request करते हैं कि वीडियो को लाइक करिएगा, दोस्तों को शेयर कर दीजिएगा और अगर आपने अभी तक चैनल को subscribe नहीं किया है, तो चैनल को subscribe करके इस bell icon को जरूर दबाइएगा। दोस्तों सबसे पहले हम आपको जब भी आप शिवालय जाए शिवजी पर जल अर्पित करें तो जहाँ पर से जल बाहर निकलता है उसको कभी मत लांघिए उसे हम जलहरी कहते हैं। उसे लांघना नहीं चाहिए, उसे लांघने से बहुत दोष लगता है। आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। दूसरी बात, आपने देखा होगा, शिवजी की पूरी परिक्रमा नहीं की जाती, आधी परिक्रमा जरूर करें, तुलसी के पत्ते भूलकर भी शिवजी को अर्पित मत करना, कभी-कभी जाने अनजाने में शिवलिंग पर कुछ लोग सिंदूर कर देते हैं, हल्दी अर्पित कर देते हैं, ये सब स्त्री शोभा की वस्तुएं हैं और शिवजी तो ठहरे बैरागी तो उन्हें ये चीजें कभी अर्पित नहीं करना चाहिए, हम जो पूजा करते हैं, तो प्रभु की भक्ति में बहुत ज्यादा ही डूब जाते हैं, ऐसे में और भी बहुत तरह की गलतियां हो सकती हैं, ऐसे में ध्यान रखें, एक तो सफेद या लाल रंग के वस्त्र धारण करके आप पूजा कर सकते हैं, संभव हो तो इस दिन जब आप शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहे हो तो, तब जल के साथ-साथ दूध, दही, घी, शहद, शक्कर भी अर्पित कर लेकिन शिवलिंग के ऊपर प्रसाद मत अर्पित करना आपको अगर प्रसाद अर्पित करना है तो नीचे किसी चीज में रखकर अर्पित करें शिवलिंग पर अर्पित किया गया प्रसाद ग्रहण भी नहीं कर पाएँगे इसीलिए हम शिवलिंग के पास का चरणामृत प्रासन करते हैं दोष तो महाशिवरात्रि के दिन अगर आप रात के समय पूजा करते हैं प्रदोष काल में करते हैं तो आपको इसके फल ज्यादा मिलते हैं हालांकि रात्रि जागरण का भी विधान है Shiv जी को भूलकर भी कुछ ऐसे फूल जिन्हें अर्पित नहीं करना चाहिए, आप जब भी शिव जी की पूजा करेंगे, महाशिवरात्रि पर तो शिवजी के साथ जगत माता पार्वती की पूजा करें, दोनों का आशीर्वाद एक साथ आपको मिलेगा। बेलपत्र बिना अर्पित किए तो आपकी पूजा ही अधूरी रह जाएगी। आप उस पर चंदन, केसर या फिर अगर powder वाला चंदन है, तो उसे पानी में घोल कर आप ओम लिखिए, राम लिखिए, फिर शिवलिंग पर नम: शिवाय, नम: शिवाय कहते हुए बेलपत्र उल्टा के अर्पित करें। शिव जी की पूजा में अक्षत जरूर अर्पित करें। अक्षत अर्पित करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। चावल टूटा हुआ ना हो। इस बात का ध्यान रखें। साथ ही शिव जी की पूजा में एकदम काला वस्त्र पहनकर पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए, इससे भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं। हमेशा भगवा रंग पहनकर ही ईश्वर की आराधना, भक्ति साधना, पूजा-व्रत आदि करनी चाहिए। भगवा रंग बड़ा ही शुभ मंगलकारी माना गया है। इससे देव शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं। दोस्त और महाशिवरात्रि के दिन सूर्य उदय से पहले उठ जाना चाहिए, व्रत आदि में आठ बजे के बाद स्नान करना अशुभ माना गया है। इसीलिए सुबह आठ बजे से पहले स्नान आदि अवश्य कर लें। इससे महादेव प्रसन्न हो जाएंगे। क्योंकि सुबह आठ बजे से पहले स्नान करना अत्यंत मंगलकारी माना गया है। इससे सकारात्मकता आपके ऊपर हमेशा वास करती है। दोस्तों शिवलिंग पर आप जल, करते हैं, तो प्लास्टिक के लोटे से जल अर्पित कभी ना करें, इससे भगवान शिव क्रोधित हो जाते हैं, शंख से जल अर्पित ना करें, क्योंकि शंखचुन नामक राक्षस का वध शिव जी ने ही किया था। इसीलिए शंख से जल अर्पित मत करना, वरना शिव जी रुष्ट हो जाएंगे, आपकी पूजा स्वीकार नहीं करेंगे, शिवजी की पूजा में तुलसी के पत्ते का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें, आप तुलसी की मंजरी अर्पित कर सकते हैं। केतकी, चंपा जैसे फूलों का प्रयोग तो बिल्कुल भी मत करना नहीं तो आपकी पूजा पूरी नहीं मानी जाएगी। भगवान शिव की पूजा में हल्दी, कुमकुम इत्यादि का प्रयोग ना करें। क्योंकि भगवान शिव बैरागी हैं। इस दिन घर में झगड़े, क्लेश, लड़ाई, झगड़े, मुँह से गंदी गालियाँ नहीं देना चाहिए, किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। शिवरात्रि के दिन भोग विलास नहीं करना चाहिए, नहीं तो अगले जन्म में आपको किसी ऐसी योनि में जाना पड़ सकता है, जो खुद का मलमूत्र चाटते भयंकर दुष्ट सजा भुगतनी पड़ सकती है। इस दिन ऐसा करने पर **** की प्राप्ति हो जाती है। दोस्त जहाँ तक संभव हो व्रत रखें। अगर व्रत नहीं रखते हैं तो सात्विक भोजन घर में बनाए और ग्रहण करें शराब, लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा इत्यादि का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें। और इस दिन जितना ज्यादा हो सके नमः शिवाय का जाप करें जितना ज्यादा आप जप करेंगे आप जितना ज्यादा शिव जी के करीब रहेंगे उतना ही जल्दी आपको उनकी कृपा अवश्य मिलेगी। क्योंकि पूरे साल हम इस दिन का इंतजार करते हैं। भला हम इस दिन को कैसे छोड़ सकते हैं? इसीलिए भगवान शिव की आराधना शिवरात्रि पर हर हाल में करना चाहिए। दोस्तों इसके साथ ही और भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो शिवजी की पूजा में महत्वपूर्ण है। जैसे कि शिवजी की पूजा में अबीर जरूर अर्पित करें और पूजा खत्म होने पर समाप्त होने पर दक्षिणा जरूर दें। दक्षिणा में देने के लिए पान का पत्ता लें। डंठल हटाकर उसके ऊपर सुपारी, जनेऊ और थोड़ी मीठी चीजें, लौंग इलायची और थोड़ा सा कलाबा लेकर दक्षिणा जरूर अर्पित करें, ऐसा करने से शिव जी आपकी पूजा स्वीकार करते हैं, दोस्त और नारियल का पानी भी शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखें, नारियल अगर आप चढ़ाना चाहते हैं, तो शिवलिंग के पास उसे ना तोड़े। उसका जल हटाकर नारियल अर्पित कर सकते हैं। लेकिन शिवलिंग पर नारियल जल मत कमल का फूल अर्पित कर सकते हैं, पर कुछ चीजों का ध्यान जरूर रखिएगा, दोस्तो अब जानते हैं, शिवरात्रि के इस पावन अवसर पर वो कौन सी पांच चीजें हैं, जिन्हें घर में लाने से महादेव की कृपा सदैव बनी रहती है, भगवान शिव इन चीजों के साथ आपके घर पर चले आते हैं। तो आइए जान लेते हैं, दोस्त और भगवान शिव का डमरू, शिवरात्रि के दिन डमरू घर में अवश्य लाना चाहिए। और इस दिन भगवान शिव की पूजा में डमरू जरूर बजाए, इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, हमेशा भगवान शिव के पास डमरू जरूर रखना चाहिए, दोस्तो अगर आपके घर में शिव परिवार की कोई तस्वीर या मूर्ति नहीं है, तो इस खास मौके पर यानि महाशिवरात्रि के दिन शिव परिवार को घर में जरूर लाएं, इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा सदैव आपके परिवार पर बनी रहेगी, दोस्त महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष अवश्य लाएं, शिवपुराण के अनुसार एक मुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का ही रूप है। इसे गले में धारण करने से मनुष्य की हर इच्छा पूरी हो सकती है। अगर इस रुद्राक्ष की पूजा करके धन स्थान यानी तिजोरी में रखा जाए तो धन से संबंधित परेशानियाँ हमेशा के लिए समाप्त हो सकती है। लेकिन शिवरात्रि पर रुद्राक्ष का घर में होना भी बहुत ही शुभ और मंगलकारी होता है। दोस्तों अगर शिवरात्रि पर आप महामृत्युंजय यंत्र लाकर अपने पूजा स्थान पर स्थापित कर रोज उसकी पूजा करते है इससे सुख समृद्धि बनी रहती है, इसके साथ ही भगवान शिव भी खींचे चले आते हैं। ऐसे घर में सदैव भगवान शिव का वास होगा, दोस्त और शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि एक त्रिशूल अगर किसी मंदिर में भेंट किया जाए, ये अपने हाथों से खुद लगाया जाए तो ऐसे व्यक्ति को जन्मों-जन्मों तक गरीबी का सामना नहीं करना पड़ता। भगवान शिव की कृपा ऐसे व्यक्ति पर हमेशा बनी रहती है। महाशिवरात्रि पर मंदिरों में एक त्रिशूल अवश्य दें, खास शिवरात्रि के दिन ही ऐसा करें। लेकिन बाकी दिन भी आप ऐसा कर सकते हैं। दोस्त महाशिवरात्रि पर मोर पंख अवश्य घर में लाना चाहिए, किसी खास मौके पर ही मोर पंख घर में लाना चाहिए, बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है। मोर पंख कई दिव्य शक्तियों से भरा पड़ा है, जहाँ होता है मोर पंख उस घर में गरीबी कभी नहीं आती। ऐसे घर पर सदैव भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है। दोस्तों शिवपुराण के अनुसार माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर व्रतधारी को धतूरा अवश्य खा लेना चाहिए। भले ही आप थोड़ा सा खाएं लेकिन खा जरूर लें इससे व्रत पूरा हो जाता है। इस दिन भांग खाने से सम्पूर्ण फलों की प्राप्ति हो जाती है। अगर आप भांग नहीं खाते हैं तो इसे थोड़ा-बहुत चख लें। नहीं तो आपका व्रत अधूरा माना जाएगा। दोस्त महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर comment box में लिखें ॐ नमः शिवाय हर-हर महादेव भोले बाबा के लिए एक लाइक तो बनता है। और हमारे चैनल को subscribe ज़रूर करें