Holika Dahan होली की अग्नि में यह फूल जरूर चढ़ा देना पैसा खींचता है, इसे लाते ही करोड़पति हो जाओगे

इस वर्ष की जो होली है बेहद ही खास और बेहद ही सुंदर है। क्यों? बेहद ही खास बेहद ही सुंदर है इसके पीछे का मैं कारण बताता हूँ क्योंकि दोस्तों चौबीस मार्च को होली का दहन पच्चीस मार्च को रंग उत्सव मनाएंगे। और इस वर्ष बहुत बड़ा चंद्र ग्रहण है और भैया जब चंद्र ग्रहण लगता है तो होली का प्रभाव और भी बढ़ जाता है। जो लोग साधक है जैसे कि तंत्र क्रिया जानते हैं जो लोग जैसे मंत्र सिद्ध करना चाहते हैं या फिर जो लोग जैसे कि आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं। उनके लिए चंद्र ग्रहण बहुत ही ज्यादा इस वर्ष शुभ रहेगा कई लोग साधारण से साधारण उपाय करके होली पर विशेष फल पा जाते हैं करोड़पति हो जाते हैं आज हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे अचूक उपाय बताने जा रहे हैं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं जो आपकी ज़िंदगी को बदल सकते हैं आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं आपकी परेशानी को चुटकियों में समाप्त कर सकते हैं दोस्तों प्राचीन परंपरा की माने तो पिता और पुत्र का ये रिश्ता बहुत ही रिश्ता माना जाता है लेकिन प्राचीन काल में असुर राजा हिरन्यकश्यप और उसके पुत्र भक्त प्रह्लाद की कथा मिलती है जहाँ एक पिता ने अपने पुत्र को अग्नि में बैठा दिया लेकिन उसके भगवत भक्ति ने उन्हें बचा लिया भगवत भक्ति में इतने लीन थे भक्त प्रह्लाद कि उसे कुछ भी नुकसान नहीं हो पाया यानी कि बुराई अच्छाई से हारी और अच्छाई ने बुराई पर विजय पाई ही पाई इतिहास में यह पर्व भी बना दिया कि सत्य की हमेशा जीत होती है साथ ही घटना से ये संदेश मिलता है कि ईश्वर के प्रति विश्वास अगर दृढ़ हो अचल हो तो बिल्कुल ही आपको कोई भी मुसीबत आपका बाल बांका नहीं कर पाएंगी

तो इस वीडियो को आपको ज्यादा से ज्यादा देखना है ज्यादा से ज्यादा शेयर करना है पूरा जरूर देखना है आज की जो वीडियो है बहुत ही सुंदर है अगर आप लाखों रुपए खर्च करेंगे फिर भी इस प्रकार की ज्ञान भरी जानकारी आपको कोई नहीं बताने वाला हमारा एक ही मकसद है सबका भला हो सबका कल्याण और आज की इस video में मैं आप लोगों को अच्छे से अच्छे उपाय बताऊँगा जो उपाय आपके जीवन में परिवर्तन करेंगे जीवन में आपके एक नया मोड़ लाएँगे गरीबी, परेशानी, दुख, तकलीफ, समस्या सभी प्रकार के कष्ट हैं आप इनसे छुटकारा पाएँगे।

दो हज़ार चौबीस में होली कब है तो दो हज़ार चौबीस में होली चौबीस March को नौ बजकर के चौवन minute में जो तिथि प्रारंभ हो जाएगी और पच्चीस March को दोपहर बारह बजकर के minute पर समाप्त होगा तो होली का दहन चौबीस March को करना है और रंग उत्सव पच्चीस March को मनाना है और एक खास और बात बता दूँ दोस्तों चौबीस March को बहुत बड़ा चंद्र ग्रहण है अर्थात दोस्तों इस साल होलिका दहन में बहुत बड़ा चंद्रग्रहण रहेगा तो जो लोग मंत्र सिद्ध करना चाहते है उनके लिए भैया सोने पे सुहागा है चलिए जानते है

अन्य जानकारी दोस्तों होली को लेकर के कई कहानियाँ प्रचलित है लेकिन इसकी शुरुआत के बारे में भक्त की कथा मिलती है। मान्यता है कि प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक अत्यंत बलशाली असुर राजा राज करता था। उसे अपने बल का इतना अभिमान था कि वह स्वयं को ईश्वर मानने लगा था। यही नहीं उसने पूरी प्रजा को अपनी पूजा करने का आदेश दिया, साथ ही यह भी फरमान जारी किया कि अगर किसी ने उसके अलावा अन्य देवी देवताओं की पूजा की तो उसे मृत्युदंड दिया जाएगा। दोस्तों असुर राजा हिरण्यकश्यप का पुत्र भक्त बहुत बड़ा Vishnu भक्त था उसकी श्रद्धा इतनी अगात थी कि बार बार पिता के मना करने के बावजूद भी वह हरी भक्ति में लीन था Hiranyakashyap के लाख समझाने पर भी भक्त Prahlada नहीं माने तो Hiranyakashyap ने उसके लिए एक योजना बनाई अपनी बहन Holika को राजमहल पहुँचने का आदेश दिया

अपनी बहन Holika को राजमहल में बुलवाया दोस्तों भाई Hiranyakashyap का संदेश मिलते ही जो Holika माता है वह राजमहल पहुँच गयी और वहाँ आकर के अपने भतीजे को लेकर के अग्नि में बैठ गई। क्योंकि दोस्तों होलिका माता को ये वरदान था कि ऐसा उसे दुष्ट शाल प्राप्त थी जिसे ओढ़ने से अग्नि उसे छू भी नहीं सकती थी हालांकि पहले तो इस पर सहमत नहीं हुई होलिका माता लेकिन ज्यादा देर तक हिरण्यकश्यप का विरोध नहीं कर पाई। हिरण्यकश्यप के आदेश को टाल नहीं पाई। और अगले दिन वह अपने भतीजे भक्त प्रह्लाद को गोद में लेकर के अग्नि में बैठ गई। कथा मिलती है कि जब होलिका माता भक्त प्रह्लाद को लेकर के अग्नि में बैठी तो वह समय भगवान श्री हरी भगवान विष्णु जी के भक्त प्रह्लाद जी जाप कर रहे थे और कुछ ही देर में हवा चली और दो **** उड़ कर के होलिका माता से उड़ कर के भक्त प्रह्लाद के ऊपर में आ गए,

इस तरह होलिका माता अग्नि में पूरी तरीके से जल गई और भक्त प्रह्लाद बच गए, यहीं से होली पर्व की शुरुआत हुई और इस दिन को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाने लगा, होली का ये भी महत्व है, दोस्तों बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होलिका एक सामाजिक महत्व है कि एक ऐसा पर्व है जब लोग आपसी मतभेद को भुला करके एक हो जाते है इस दिन अगर किसी को लाल रंग का गुलाल लगाया जाए तो सभी तरह के मतभेद और सभी प्रकार के मनभेद ये दूर हो जाते है क्योंकि लाल रंग प्यार और सौहार्द का प्रतीक होता है इसलिए आपसी प्रेम बढ़ाने का अच्छा समय होता है धार्मिक मान्यता की माने तो इस दिन होली में सभी तरह की नकारात्मक शक्ति को नष्ट करने की क्षमता होती है अगर आप अपने पुराने वस्त्र है आप अपने घर की पुरानी सामग्री को होलिका में डाल देते है तो घर में किए कराए नकारात्मक शक्ति होती है

सब भस्म हो जाती है video में आगे बढ़ने से पहले जानकारी बताने से पहले कुछ सरल उपाय बताने से पहले सभी लोगों से निवेदन करना चाहूँगा video में बताई गयी जानकारी पसंद आएगी तो video को like ज़रूर करना channel को subscribe ज़रूर करना और इसे ज़्यादा से ज़्यादा share करना होलिका की अग्नि को बहुत ही पवित्र माना जाता है दोस्तों होली की राख को तांत्रिक टोटके और ज्योतिष उपाय में बहुत ज़्यादा कारगर माना जाता है बहुत ज़्यादा प्रभावशाली माना जाता है तो आज हम आपको होली की राख से किए जाने वाले कुछ ऐसे टोटके बताने जा रहे है जो की धनवृद्धि आएँगे परिवार में आपके सुख लाएँगे आपके दाम्पत्य जीवन को खुशियों से भर देंगे और आपकी जो घरेलू समस्या है

उसे तत्काल दूर करेगी दोस्तों कुछ उपाय बताने से पहले सभी लोगों से गुज़ारिश करना चाहूँगा इस उपाय को हमेशा गुप्त रखना है देखिए टोने टोटके तभी प्रभावशाली होते है जब उसे गुप्त रखा जाए अगर टोने टोटके के बारे में आप किसी को बताते है तो वह प्रभावहीन हो जाते है अपना प्रभाव नहीं दिखाते तो पाँच से सात उपाय बताने जा रहा हूँ जो उपाय आप वो उपाय जरूर करना बहुत ही सुंदर उपाय है। दोस्तों अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है चाहे वह ग्रह दोष कुछ भी हो वो आपको पता नहीं चल रहा है। शनि है, राहु है, केतु है, मंगल है जो ग्रह दोष चल रहे हैं और आप चाहते हैं कि उनसे छुटकारा मिले। और ग्रह दोष के कारण आपके जीवन में बहुत ज्यादा कठिनाई आ रही है, समस्या आ रही है, तो होली की राख को ठंडा होने के बाद आपको घर में ले आना है और इसे पानी में घोल लेना है और सोमवार के दिन भगवान शंकर जी को अभिषेक कर देना है।

शिवलिंग आपको इससे नहला देना है स्नान करा देना है और महादेव से प्रार्थना करना है कि हे भगवान आप हमारा कल्याण करें हमारी समस्याओं को दूर करें दोस्तों होली की राख कोई साधारण राख नहीं है अगर आप ये उपाय करते है तो आपकी कुंडली में कोई भी निज ग्रह आपको नुकसान कर रहा है जिसके कारण आपकी अध्यात्म उन्नति नहीं हो पा रही है वह नीच ग्रह आपको फल प्रदान करना शुरू कर देगा नुकसान की जगह आपको तरक्की देना शुरू कर देगा बस आपको ये उपाय करना है जबरदस्त powerful ये तांत्रिक उपाय है लाल किताब में लिखा हुआ

दोस्तों होली दहन के अगले दिन होली की घर में आपको लाना है और इसे पूरे घर में छिड़क देना है अगर आपके घर में negativity है आपके घर में सुख शांति का अभाव होता है आपके घर में वास्तु दोष लगा है आपके घर में किसी ने किया कराया कर दिया है और आप होली की राख को घर में ला करके घर के प्रत्येक कोने पे छिड़कते है तो किया कराया समाप्त हो जाता है अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में लंबे समय से कुछ अच्छा नहीं हो रहा है या फिर किसी भी काम में आपको शुभ फल जो शुभ परिणाम कहे गए है नहीं मिल पा रहे है तो उपाय आपको जरूर करना है। आपको करना ये है कि होली की रात को घर लाकर के उसमें राई साबुत नमक डालकर के घर के किसी कोने में साफ स्थान पर रख देना है

लेकिन लोगों की नजर से आपको इसे बचाकर के रखना है अगर आप ऐसा कर लेते है तो आपको अच्छे दिन देखने को मिलेंगे और लंबे समय से घर में कुछ अच्छा शुभ फल प्राप्त नहीं हो पा रहा है पैसा नहीं आ रहा है घर का बंधन हो गया है सारी समस्या से आप निजात पा जाएँगे दोस्तों अगर आपको लगता है कि आपके काम धंधे में लगातार हानि हो रही है किसी ने आपके काम धंधे को बांध दिया है लगातार तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो ये टोटका जरूर आज़माना आपको करना क्या है कि होली जलने वाले स्थान पर अनार की कलम से अनार की कलम से अगर आपको जिस व्यक्ति पर शक जाता है कि फलाना नाम के व्यक्ति ने मेरे धंधे को बांध दिया है तो अनार की कलम पर आपको भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखना है और उसके ऊपर में थोड़ा सा गुलाल छिड़क देना है इसके बाद इसे होली के जो जलती हुई होली है

होलिका माता की दहकती हुई होली है उसमें आपको डाल देना है ऐसा करते है तो किसी व्यक्ति ने आपका धंधा पानी बाँध दिया है वह खुल जाएगा चलिए एक उपाय और बता दूँ जो कि आपके जीवन को परिवर्तित करेगा धन दौलत से परिपूर्ण बनाएगा और हाँ किसी भी प्रकार का कष्ट है मानसिक पीड़ा है शारीरिक पीड़ा है दैहिक दैविक मानसिक किसी भी प्रकार का कष्ट हो उसे यह दूर करने का कारगर रामबाण दवा साबित होगी दोस्तों अगर आपको इस बात का शक है कि आप पर किसी ने या फिर आपके परिवार के ऊपर में किसी ने किया कराया कर दिया है जिसके कारण आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है तांत्रिक क्रिया कर दी है तो ये उपाय आपको ज़रूर करना है

आप होली की राख के इस उपाय से उनकी तांत्रिक क्रिया को बेअसर कर सकते हैं और सभी लोगों को कहना चाहूँगा होली की राख को पूरे साल के लिए बचा करके रखना है क्योंकि होली की राख आप बाद में पैसे में किसी से माँगेंगे तो भी नहीं देने वाला होली की राख बहुत ही कीमती होती है इसके बारे में मैं video भी बना चुका हूँ तो दोस्तों आपको करना क्या है कि होली का दहन के वक्त घी में दो लौंग एक बताशा एक पान का पत्ता और थोड़ी सी मिश्री ये होली की अग्नि में डालनी है और होलिका माता से प्रार्थना करनी है कि माता हमारे घर में धन आने का मार्ग बंद हो चुका है या फिर माता किसी ने हम पर बंधन कर दिया है हम बीमार पड़ते हैं घर में सही तरीके से धन की आवक बंद हो चुकी है या फिर जो समस्या हो वह समस्या बोलिए और उसके फिर अगले दिन सुबह चुपचाप आपको जाना है और होली की राख को ले आना है

और इसे चांदी के ताबीज में भरकर के आपको इसे गले में पहन लेना है गल्ले में रख देना है चांदी के ताबीज में भर करके चांदी का ताबीज नहीं तो तांबे का ताबीज में डालकर के आप जो है गल्ले स्थान पे रख सकते है घर में भी घर के मुख्य द्वार पर बांध सकते है इससे घर का बंधन होगा गले में पहनते है तो आपका बंधन होगा व्यापार स्थान में रखते है तो व्यापार स्थान का बंधन होगा किसी ने किया कराया कर दिया है वह भस्म हो जाएगा व्यापार स्थान में होली की थोड़ी थोड़ी राख भी छिड़क देना ऐसा अगर आप करते है तो आपको शुभ होना शुरू हो जाएँगे

दोस्तों ऐसा भी माना जाता है कि अगर कोई विशेष मनोकामना हो और आप चाहते हैं कि आपके वह विशेष मनोकामना पूर्ण हो जाए तो ये उपाय आपको ज़रूर करना है एक काला कपड़ा लेना है उसमें सात काले तिल लेने है एक काला कपड़ा लेना है और उसमें आपको सात काले तिल लेने है सात लौंग लेनी है तीन सुपारी लेनी है पचास gram सरसों के बीज लेने है और इसे आपको एक पोटली जैसी बना लेनी है और इसे आपको अपने शरीर से सात बार उतारा है और इसे होलिका माता की जलती हुई आग में डाल देना है कोई विशेष मनोकामना हो कोई इच्छा हो जो पूर्ण नहीं हो पा रही है तो ये तांत्रिक प्रयोग करने के बाद वह इच्छा ना चाहते हुए भी पूर्ण होगी और इस इच्छा को पूर्ण होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा

आप चाहे तो कोई विशेष मनोकामना हो उस मनोकामना की पूर्ति के लिए सात Gomti चक्र ले और उस सात Gomti चक्र को सात बार Holika माता की परिक्रमा करने के बाद Holika माता की अग्नि में डाल दे तो आपकी शेष मनोकामना हो वो मनोकामना शीघ्र पुण्य होगी। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में स्थायी लक्ष्मी का वास हो आपके घर में तेज़ी से धन दौलत हमेशा आते रहे तो सात गोमती चक्र को सात बार आपको अपने घर से वार करना है अर्थात सात गोमती चक्र लेने है और सात बार आपको अपने घर का गोमती चक्र से उतारा करना है घर के पूरे हिस्से से सात बार घुमाना है और घुमा करके इसे लाना है और जलती हुई अग्नि में डाल देना है तो इससे घर की आपकी बीमारी वो दूर हो जाएगी

घर में धन आने का मार्ग बंद हो चुका है वो भी दूर हो जाएगा अगर आपके घर में कोई Laxmi है भूत प्रेत शैतान निज शक्ति है ये सारे निजशक्ति Gomti चक्र में आकर कि जैसे ही आप अग्नि में डालेंगे भस्म हो जाएँगे तो दोस्तों ये छोटे छोटे कुछ साधारण उपाय है उपाय तो साधारण है लेकिन इनका प्रभाव Rama बाण की तरह तीव्र है तो आप भी अपने जीवन में परिवर्तन करने के लिए अपने घर में सुख सुविधा बढ़ाने के लिए घर में शांति लाने के लिए धन वैभव की बढ़ोतरी करने के लिए ये उपाय कर सकते है

शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि होलिका दहन पर होली की अग्नि में टूटा हुआ गन्ना नहीं अर्पित करना चाहिए ना ही खराब गन्ना अर्पित करना चाहिए इससे उल्टा आप पर होली मैया का श्राप लग सकता है टूटा हुआ गन्ना पूजा पाठ में इस्तेमाल नहीं किया जाता इस होली माता जाते जाते आपको श्राप दे सकती है आपके घर में भयंकर गरीबी का वास हो सकता है शास्त्रों में माना जाता है कि जब होलिका दहन होता है

तब होली की अग्नि में पवित्र चीज़ों को ही डालना चाहिए अर्पित करना चाहिए जब आप अग्नि में गन्ना डाले तो गन्ने के ऊपर हरे भरे पत्ते ज़रूर होना चाहिए क्योंकि पूजा पाठ में अधूरी चीज़ें इस्तेमाल नहीं की जाती अधूरी चीज़ें इस्तेमाल करने से अधूरा ही फल प्राप्त होगा इसीलिए गन्ना साबुत होना चाहिए टुटा भी ना हो दोस्तों हमेशा याद रखें होली का दहन से ठीक पहले गन्ना घर में अवश्य लेकर रख ले और गन्नों की संख्या दो या पाँच या फिर सात संख्या होना चाहिए दोस्तों होली की पवित्र अग्नि में पानी वाला नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए इससे आप पाप के भागीदार बन सकते है हमेशा सूखा नारियल होली की अग्नि में अर्पित करना चाहिए पानी