Holika Dahan होली के दिन इसे घर लाना मत भूलना जन्म जन्मांतर की गरीबी मिट जाएगी, आगे आपकी मर्जी

होली के दिन इसे लाना ना भूलना जन्म जन्मांतर की गरीबी को मिटा देगा आगे आपकी मर्जी दोस्त हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा को होली का दहन और इसके अगले दिन होली मनाई जाती है इस साल फाल्गुन पूर्णिमा तिथि चौबीस मार्च को सुबह नौ बजकर चौवन मिनट से शुरू होगी वही इस तिथि का समापन अगले दिन यानि पच्चीस मार्च को दोपहर बारह बजकर उनतीस मिनट पर होगा होली का दहन कब है चौबीस मार्च को होलिका दहन है. इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त देर रात ग्यारह बजकर तेरह मिनट से लेकर बारह बजकर सत्ताईस मिनट तक है. ऐसे में होलिका दहन के लिए आपको कुल एक घंटे चौदह मिनट का समय मिलेगा.
दोस्तो कब है होली और रंग कब खेला जाएगा? रंगबाली होली कब खेली जाएगी? देखिए होलिका के अगले दिन होली मनाई जाती है. इसीलिए इस साल पच्चीस मार्च को होली है. इस दिन भर में धूमधाम से रंगों वाली होली मनाई जाएगी लेकिन याद रहे इस दिन ग्रहण भी पड़ रहा है दोस्त होली पर ग्रहण का साया हिंदू पंचांग के अनुसार होली का त्यौहार हर वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि की रात में आरंभ होता है इस दौरान होली का दहन किया जाता है और उसके अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है इस वर्ष चौबीस मार्च को होली का दहन किया जाएगा और पच्चीस मार्च को होली खेली होली के ही दिन यानी पच्चीस मार्च को साल का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

जो भारतीय समय अनुसार सुबह दस बजकर तेईस मिनट से शुरू होगा और दोपहर तीन बजकर दो मिनट पर समाप्त होगा हालांकि उपछाया होने की वजह से ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा जिसके कारण यहाँ सूतक काल मान्य नहीं होगा अब जब सूतक काल मान्य नहीं होगा तो दिल खोलकर होली मनाएं आप कोई भी कार्य कर सकते हैं इस चंद्र ग्रहण का कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा होली जमकर मनाएं, जय श्री राम भगवान का नाम लेकर होली खेले आपके ऊपर कभी ग्रहण नहीं लगेगा, राम के नाम से ही ग्रहण शुभ फल यानी शुभ परिणाम देने लगता है, होली पर आपका बाल बांका भी नहीं होगा, एक बात नोट कर लीजिए, दूर-दूर तक इस चंद्रग्रहण का भारत पर कोई असर नहीं होगा, ये ग्रहण बाहर विदेशों में लग रहा है वो भी रात के समय क्योंकि देशों में उस समय रात होगी इसीलिए भारत में इसका कोई भी असर नहीं है

जब सूतक काल नहीं लग रहा है तो जमकर खेले होली इस समय जो डर गया वह मर गया होली का रंग इस समय आपके ऊपर जरूर होना चाहिए होली में पूरा शरीर आपका जगमगा उठे ऐसी होली खेलना चाहिए दोस्तो होली की अग्नि में ये तीन चीज भूल कर भी कभी मत डालना इससे उल्टा आप पर गरीबी आ सकती है घर में कंगाली आ सकती है होली के दिन ऐसे पूजा कभी ना करें। सनातन परंपरा में होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना गया है। होली का महापर्व खुशियों और रंगों से भी जुड़ा होता है। होली की रात को दैवीय शक्तियों की रात माना जाता है। इस दिन आसुरी शक्तियों का नाश होता है और दिव्य शक्तियों का उद्गम होता है इससे दरिद्रता का नाश करने का जीवन में चल रही परेशानियों को मिटाने का दुःख तकलीफ सारे कष्टों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा दिन माना जाता है

शास्त्रों में विद्या में होली की रात को सिद्धि की रात कहा गया है इस दिन नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा दोनों ही बहुत सक्रिय रहती है इसीलिए लोग सदियों से इस दिन सिद्धियाँ हासिल करने के उपाय करते आए हैं होली की रात में जो साधना की जाती है वो बहुत ही कारगर और फलदायी सिद्ध होती है जो कि सौ परसेंट सिद्ध हो ही जाती है इस दिन आप किसी भी देवता की साधना को सिद्धि कर सकते हैं आज की इस वीडियो में हम आपको बताएँगे होली पर किए जाने वाले कुछ ऐसे प्रभावशाली उपाय जिनसे आप आने वाले नए हिंदू वर्ष में खुशियां पाओगे आप अपना दुःख दर्द तथा कष्टों को मिटा सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं होली पर ये तीन चीजें कभी नहीं चढ़ाना चाहिए इससे उल्टा आप बर्बाद हो सकते हैं वीडियो को अंत तक जरूर देखना दोस्तों आगे बढ़ने से पहले कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें जय माता दी और हमारे चैनल को subscribe करके इस बेल आईकॉन को जरूर दबाइएगा

दोस्तों शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि होलिका दहन पर होली की अग्नि में टूटा हुआ गन्ना नहीं अर्पित करना चाहिए ना ही खराब गन्ना करना चाहिए। इससे उल्टा आप पर होली मैया का श्राप लग सकता है। टूटा हुआ गन्ना पूजा पाठ में इस्तेमाल नहीं किया जाता। इससे होली माता जाते-जाते आपको श्राप दे सकती है। आपके घर में गरीबी का वास हो सकता है। शास्त्रों में माना जाता है कि जब होली का दहन होता है। तब होली की अग्नि में पवित्र चीजों को ही डालना चाहिए। जब आप अग्नि में गन्ना डाले तो गन्ने के ऊपर हरे-भरे पत्ते जरूर होना चाहिए।

क्योंकि पूजा-पाठ में अधूरी चीजें इस्तेमाल नहीं की जाती। अधूरी चीजें करने से अधूरा ही फल प्राप्त होगा इसीलिए गन्ना साबुत होना चाहिए टुटा हुआ बिल्कुल भी ना हो हमेशा याद रखें होली का दहन से ठीक पहले गन्ना घर में अवश्य लेकर रख लें और गन्नों की संख्या दो या पाँच या फिर सात संख्या होना चाहिए दोस्त होली की पवित्र अग्नि में पानी वाला नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए इससे आप पाप के भागीदार बन सकते हैं हमेशा सूखा नारियल ही होली की अग्नि में अर्पित करना चाहिए पानी वाला नारियल के अंदर भूलकर भी ना डालें।

होली का दहन में सूखा नारियल ही डालना चाहिए जो हम आपको दिखा रहे हैं। इस नारियल को अग्नि में डालने से पहले इस पर पूरे परिवार का हाथ अवश्य लगा लें। इससे होली माता जाते-जाते आपको धन से मालामाल तथा आपकी गरीबी को साथ ले जाएंगी। पानी वाला नारियल आप पूजा के दौरान फोड़ सकते हैं। लेकिन अग्नि में कभी मत डालना। सूखा नारियल अग्नि में डालने से होली माता आपकी सभी परेशानी को अपने साथ ले जाती है। और अग्नि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं.
दोस्तों माना जाता है कि होली माता को घर का भोग अतिप्रिय है. अगर आपने अपने घर में जो भी बनाया है वो होली माता को अवश्य अर्पित करें लेकिन याद रहे गुजिया चढ़ाते समय देख लें कि भुजियो की संख्या तीन नहीं होनी चाहिए या तो दो चढ़ा ले या फिर पाँच, सात, ग्यारह और इक्कीस चढ़ा सकते हैं लेकिन गुज्जियों की संख्या तीन नहीं होनी चाहिए.
ऐसे में एक की संख्या में गुजिया भी नहीं चढ़ाना चाहिए. होलिका दहन में आप भोग लगा सकते हैं. और जल अवश्य अर्पित करें. होलिका दहन में गाय के गोबर से बने उपले या यूँ कहें तो बल पुड़िया अवश्य चढ़ाना चाहिए. दोस्त होली की अग्नि में आप हरा चना, गेहूं की बालियां कोई भी नई फसल अवश्य अर्पित करें. इससे आपके घर में अन्न-धन की कमी कभी नहीं होगी.
जब आप माता को बालियां अर्पित करें तो देख लें टूटी हुई बालियां ना हों. सूखे हुए पत्ते ना हों. एकदम बालियां हरी-भरी होनी चाहिए. होलिका दहन की अग्नि में सुखी बालियां चढ़ाने से लगता है दोस्तों शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि अगर आपको मासिक धर्म आ जाए तो ऐसे में आप होली का दहन की पूजा किसी और से करवा सकते हैं आप पूजा का वैसे ही पालन करें जैसे आप करते आए हैं लेकिन मासिक धर्म के दौरान होलिका दहन के पास नहीं जाना चाहिए आप दूर से होली का दहन देख सकते हैं और आप किसी और से पूजा पाठ करवा सकते हैं

इससे भी आपको फल की प्राप्ति अवश्य होगी दोस्तों होली की अग्नि में चावल के बने पापड़ तथा कच्चे चावल अवश्य अर्पित करने चाहिए दहन में चावल अर्पित करने से धन की प्राप्ति होती है इससे आपके घर में जितनी भी गरीबी होगी सब नष्ट हो जाएगी कचरी पापड़ आदि होलिका दहन में अवश्य अर्पित करना चाहिए इसे होलिका दहन से पहले झूठा नहीं करना चाहिए जो आपने कचरी पापड़ आदि बनाए है वो होलिका दहन की अग्नि में अवश्य अर्पित करना चाहिए इससे आपके घर में धन की कोई भी कमी नहीं होगी दोस्त माना जाता है कि होलिका दहन से पहले होली के अग्नि में बगैर अर्पित किए गुजिया नहीं खाना चाहिए आप माता को भोग लगा दें तभी ही इसका सेवन कर सकते हैं।

और सभी परिवारों में गुजिया एक-दूसरे को अवश्य खिलाना चाहिए, इससे आपसी प्यार मजबूत होता है, माता को भोग लगाने से पहले गुजिया झूठी ना करें, जब आप पूजा वगैरह कर लें, तब उसके बाद आप गुजिया खा सकते हैं, हमेशा याद रखें माता को गुजिया का भोग लगाने के बाद कन्याओं को गुजिया अवश्य खिलाना चाहिए। और दक्षिणा भी देना चाहिए, इससे नवदुर्गा तथा माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, दोस्तों इस दिन गाय को भोग अवश्य लगाना इस दिन आप गाय को गुजिया वगैरह अवश्य खिलाएं, गाय को मीठा भोग खिलाने से कई जन्मों-जन्मों तक पीढ़ी दर पीढ़ी राज करती है, इससे सभी देवी देवताओं को भोग लग जाता है, इस दिन आप कुछ करें या ना करें,

गाय माता को गुजिया का भोग अवश्य लगा दें, इससे होली मैया का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहेगा, दोस्त तो चाहे कुछ भी हो जाए, होली का दहन के बाद उसके अगले दिन होली की राख आपको घर में जरूर लेकर आना है। और पूरे परिवार के मस्तक पर इसको लगाना है, इस राख को काले कपड़े में बांधकर हमेशा घर में संभाल कर रखें और छोटे बच्चों के मस्तक पर इसे तब लगाएं जब उन्हें नजर दोष लग जाए इससे नजर दोष आपके बच्चे के आसपास भी नहीं भटकेगी होलिका दहन की राख को आप काले कपडे में बांधकर दुकान के गल्ले में या फिर लॉकर में रख सकते हैं इससे धन में बढ़ोतरी होती है इससे आपके धन को किसी की बुरी नजर नहीं लगती होली की राख से आप काफी कुछ कर सकते हैं

जिससे आपके घर में धन, दौलत, सुख समृद्धि की प्राप्ति तथा नकारात्मक नष्ट की जा सकती है, दोस्तों माना जाता है कि होली के दिन सफेद चीज कभी किसी से नहीं लेना चाहिए, इस दिन टोने-टोटके प्रभावशाली माने गए हैं, इस दिन सबसे ज्यादा टोने-टोटके किए जाते हैं, सफेद चीज में आपके ऊपर कोई काला जादू कर सकता है, होली के दिन आप सफेद चीज भूलकर भी किसी से मत लेना, दोस्त और वेद पुराण के अनुसार माना जाता है कि होली खुशियों की सौगात लेकर आती है, प्यार का प्रतीक मानी गई है,

होली। ऐसे में इस दिन मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, जो व्यक्ति पर मदिरा का सेवन करता है तथा मांस का सेवन करता है तो उसकी अगली योनि कुत्ते को प्राप्त हो जाती है ऐसा मनुष्य पीढ़ी दर पीढ़ी **** की यातना भोगता है शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि भगवान कृष्ण को होली का पर्व अति प्रिय है इसीलिए इस दिन कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे भगवान कृष्ण कुरुदित हो जाए होली पर गाली नहीं देना चाहिए स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए इस समय बिस्तर छोड़ देना चाहिए होली के दिन ज्यादा सोना नहीं चाहिए होली के दिन पवित्र पर्व पर नहीं करना चाहिए, इस दिन स्त्री से दूर रहें। पुराणों के अनुसार माना जाता है कि इस दिन होली अवश्य खेलना चाहिए। होली का रंग कई नकारात्मकता को अपने आप नष्ट कर देता है।

इसीलिए जो मनुष्य सच्चे दिल से होली खेलता है, उसके ऊपर होली मैया का आशीर्वाद सदैव बना रहता है, होली एक पवित्र त्यौहार है, इसे अपवित्र करने वाला व्यक्ति सदियों तक कृष्ण भगवान के श्राप का भागी बना रहता है, इसीलिए होली का पर्व सच्चे दिल से तथा सच्ची श्रद्धा के साथ ही मनाना चाहिए, दो सच्चे दिल से कमेंट बॉक्स में लिखें जय श्री कृष्ण भगवान कृष्ण के लिए एक लाइक तो बनता है, होली की हार्दिक शुभकामनाएं, happy होली