शार्क टैंक सीक्रेट्स उजागर! ओयो बॉस रितेश अग्रवाल ने खोले चौंकाने वाले राज, क्या फर्जी है सब?

शार्क टैंक इंडिया 3 में सबसे कम उम्र के शार्क, ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने खास इंटरव्यू में अपने अनुभव खोले! 30 साल की उम्र में रितेश ने शो में नया नजरिया लाया है और दर्शकों का दिल जीत लिया है. उनका कहना है कि शार्क टैंक में आना “जबरदस्त” रहा और उद्यमिता के असली जुनून ने उन्हें बांध दिया है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

 

स्क्रिप्टिंग और फंडिंग के झोंग, लेकिन सच क्या है? अफवाहों को खारिज करते हुए, रितेश ने बताया कि शो में दिखाया जाने वाला सबकुछ असली है और स्क्रिप्टिंग जैसा कुछ नहीं होता. हर फैसला उसी पल लिया जाता है और उद्यमियों को भी झटपट जवाब मिलता है. रितेश इसे “मेंटल जॉगिंग” बताते हैं, जहां एक सवाल गलत पड़ सकता है और फैसला करोड़ों का नक्शा बदल सकता है. लेकिन, भले ही कोई डील न हो पाए, रितेश बताते हैं कि हर शार्क का मकसद उद्यमियों को आगे बढ़ाना होता है.

 

शानदार साथियों के साथ शानदार अनुभव: शो में अपने साथी शार्क्स – अमित जैन, विनीता सिंह, नमिता थापर और पीयूष बंसल के बारे में बात करते हुए, रितेश ने उनके अनुभव और उद्यमिता के प्रति जुनून की तारीफ की. उनके साथ काम करना “शानदार अनुभव” रहा है और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

 

तो क्या आप भी देखना चाहते हैं रितेश अग्रवाल का ये “मेंटल जॉगिंग” और उद्यमियों का जुनून? शार्क टैंक इंडिया 3 देखिए और खुद को प्रेरित कीजिए!