विधानसभा का गणित बयां कर रहा बिहार का भविष्य? नीतीश कुमार सरकार की परीक्षा की घड़ी!!

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की स्थिरता को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद भाजपा और जदयू के बीच तनाव बढ़ गया है. भाजपा ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो गठबंधन तोड़ सकती है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

विधानसभा का गणित महागठबंधन के पक्ष में है. उनके पास 122 सीटों के बहुमत से ज्यादा 192 विधायक हैं. लेकिन, भाजपा के 78 और कांग्रेस के 19 विधायक के साथ किसी भी पक्ष को सरकार बनाने का मौका मिल सकता है.

अब ये देखना होगा कि भाजपा क्या कदम उठाती है. वो महागठबंधन में बनी रहती है या राजद या जदयू के साथ अलग से सरकार बनाती है, ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. फिलहाल बिहार की राजनीति गरमाई हुई है.