8 मार्च महाशिवरात्रि में ये 2 सब्जी भूलकर भी मत बनाना व्रत टूट जाता है शिव क्रोधित हो जाते हैं #shiv

8 मार्च महाशिवरात्रि में ये 2 सब्जी भूलकर भी मत बनाना व्रत टूट जाता है शिव क्रोधित हो जाते हैं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत में आपको किन-किन चीजों का सेवन करना चाहिए और साथ ही साथ महाशिवरात्रि के व्रत में आपको किन चीजों का भूलकर भी सेवन नहीं चाहिए अन्यथा व्रत का फल आपको नहीं मिलेगा और भगवान भोलेनाथ भी क्रोधित हो जाते हैं। जी हाँ दोस्तों यह वीडियो आप सभी लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और बहुत ही लाभकारी वीडियो साबित होगी। इसलिए अपने फायदे के लिए वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक पूरा देखें वीडियो को बिल्कुल ना स्किप करें ना ही काटें अन्यथा आप पछताओगे। जी हाँ दोस्तों आपको बता दें भगवान शिव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि का व्रत है बहुत ही खास माना गया है आपको बता दें

महाशिवरात्रि का महापर्व बहुत ही खास होता है सभी शिव भक्तों के लिए महाशिवरात्रि का व्रत मतलब जो महाशिवरात्रि का पर्व है वह इस साल आठ को है महाशिवरात्रि बहुत ही खास है इस बार की क्योंकि इस बार बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहे हैं अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है सर्वाधिक सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है और साथ ही साथ आपको बता दें भगवान शिव इस बार की जो महाशिवरात्रि है इस पर बहुत ही प्रसन्न रहने वाले हैं प्रसन्न मुद्रा में है आपको बता दें इस बार शिवरात्रि पर की गई उपासना का आपको शीघ्र फल मिलेगा। आपकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं इस बार महाशिवरात्रि पर आपको बता दें कि मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि हर हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर आती है लेकिन जो शिवरात्रि का फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी आती है। उसे महाशिवरात्रि कहते हैं। इसका महत्व बहुत माना गया है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव, माँ पार्वती का विवाह इस दिन हुआ था। भगवान शिव की अर्चना इस दिन भक्त करते हैं साथ ही व्रत भी रखते हैं और साथ ही साथ आपको बता दें व्रत के दौरान कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें नहीं खाना चाहिए सात्विक चीजें ही महाशिवरात्रि के व्रत में खाई जाती हैं आपको बता दें इन चीजों के बारे में खाने-पीने की चीजों के बारे में बात करने से पहले तो आपको यह ध्यान रखना है कि महाशिवरात्रि के व्रत में महाशिवरात्रि के व्रत में जो महाशिवरात्रि का दिन आए उसमें आपको सव्वा जल्दी उठना है ब्रह्म में उठना है ब्रह्म मुहूर्त में उठे सूर्य उदय से पहले उठे उठने के बाद स्नान आदि से निर्वत्र हो जाए स्वच्छ कपड़े पहने और फिर बाद में अपने घर के पूजा स्थल को स्वच्छ कर ले इसके बाद शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाकर पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए महाशिवरात्रि व्रत में लोटे में पानी या दूध भरकर ऊपर से बेलपत्र आक धतूरे के फूल चावल आदि डालकर शिवलिंग पर चढ़ाए यदि आपके घर के आसपास कोई शिव मंदिर नहीं है घर पर ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसका पूजन करें इसके बाद शिव पुराण का पाठ महामृत्युंजय मंत्र तथा भगवान शिव के पंचार मंत्र ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें शिव पूजा के बाद गोबर के उपलों की अग्नि जलाकर तिल, चावल और घी की मिश्रित आहुति दे ऐसा करने से भगवान शिव आपकी समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण कर देंगे अब बात करते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत में आपको क्या खाना चाहिए? बात करेंगे क्या नहीं खाना चाहिए। सब प्रथम जो लोग महाशिवरात्रि के व्रत रखते हैं वो शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए जूस का सेवन कर सकते हैं। साथ ही जूस पीने से शरीर में energy आती है। आप अनार या संतरे का भी जूस पी सकते हैं। अगला महाशिवरात्रि के दिन आप फलाहार खा सकते हैं। फल में जैसे सेब, संतरा, पपीता, केला और खीरा ये फल आदि आप खा सकते हैं। ध्यान रखें महाशिवरात्रि के व्रत में आपको नमक प्रयोग में नहीं लाना है, भूलकर भी नमक का प्रयोग ना करें। हालांकि सेंधा नमक आप अपने खाने में डाल सकते हैं लेकिन सफ़ेद नमक भूलकर भी नहीं खाना है आपको। महाशिवरात्रि के दिन। आलू फ्राई करके इस दिन आप खा सकते हैं, आलू उबाल करके उबालकर इसमें सेंधा नमक डालकर और काली मिर्ची डालकर आप खा सकते हैं। सफ़ेद नमक नहीं डालना है आपको। इस दिन आप नमक और काली मिर्च दही में मिलाकर भी खा सकते हैं। इससे शरीर में energy भी बनी रहेगी और साथ ही आपको बता दें इसी दिन मखाने और मूंगफली को हल्के घी में फ्राई करके आप व्रत के दिन खा सकते हैं। इसमें भी आप सेंधा नमक मिला सकते हैं परन्तु सफेद नमक नहीं मिलाना है। आपको बता दें महाशिवरात्रि व्रत के दौरान आप मीठी चीजों का भी सेवन कर सकते हैं जैसे गाजर या फिर लौकी की खीर आदि। मीठा भी आप सेवन कर सकते हैं और साथ ही साथ इस व्रत में आप साबूदाने की खिचड़ी या फिर पापड़ का सेवन कर सकते हैं। महाशिवरात्रि व्रत कुटू के आटे का भी खाना खाया जा सकता है परंतु आपको भूलकर भी इस दिन अनाज नहीं खाना है। अनाज नहीं खाना है आपको व्रत में सेवन नहीं करना है। साथ ही साथ आपको बता दें साधारण नमक का इस्तेमाल शिवरात्रि के व्रत में खाने में ना उपयोग में लाएं सेंधा नमक ही लाएं और साथ ही साथ आपको बता दें इस दिन non-veg या फिर अंडा व्रत के दौरान ना खाएं शराब, मदिरा, पान कुछ ना करें इस दिन आप। साथ ही प्याज, लहसुन से बनी चीजें भी व्रत में आपको सेवन में नहीं लानी है। मदिरापान का आपको सेवन नहीं करना है और साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि इस दिन आप भूलकर भी जो पत्ता पत्ता गोभी होती है। पत्ता गोभी, फूलगोभी भूलकर भी आपको नहीं खानी है क्योंकि आपको बता दें इसमें कीड़ों को छोटे-छोटे कीड़े होते हैं इसी कारण से हो जाते हैं तो वह गलती से नहीं दिखाई दे तो वह आपके खाने में चले जाएंगे तो इससे आपको इसका दुष्ट प्रभाव देखने को मिल सकता है। मतलब इसका व्रत का फल नहीं मिलेगा। भूलकर भी नहीं खानी है पत्ता गोभी वगैरह आपको। हो सके तो इस दिन आप टमाटर भी ना खाए हो सके तो इस दिन टमाटर भी ना खाए और साथ ही साथ बैंगन वगैरह तो आपको खाना ही नहीं है महाशिवरात्रि के व्रत में और साथ ही साथ आपको एक बात और बता देते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान यदि संभव हो सके तेल से बनी चीजें खाने के लिए मतलब दान दे सकते हैं तेल की चीजें बनाए उसको आप गरीबों में बाँट सकते हैं कोई भी तेल से बनी हुई चीजें जैसे कि आप पुड़िया मीठी पूड़ियाँ बना सकते हैं तो उसे तेल मतलब तेल में करके उसको बांटे गरीबों में उसके ऊपर थोड़े खीर रख ले तो दोस्तों अगर आप इस प्रकार बाँट देते है इस दिन महाशिवरात्रि के दिन तो भगवान Shiv की कृपा तो आपको प्राप्त होगी और साथ ही साथ भगवान शनिदेव भी बहुत प्रसन्न हो जाते है समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण कर देंगे आपकी और साथ ही साथ आपको बता दे इस दिन यानी महाशिवरात्रि के दिन आप हो सके तो अपनी श्रद्धा सामर्थ्य के अनुसार अन्न धन वस्त्र इनका दान जरूर तो ऐसा करने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न हो जाते हैं और साथ ही साथ आपको एक चीज और बता दें इस दिन आपको पंचामृत का सेवन जरूर करना है प्रसाद स्वरूप पंचामृत आपको जरूर खाना है इस दिन क्योंकि पंचामृत नहीं आप इस दिन खाएंगे तो आप ये समझे कि आपको महाशिवरात्रि व्रत का फल ही नहीं मिलेगा तो आपको महाशिवरात्रि के दिन पंचामृत जरूर खाना है तो दोस्तों इस वीडियो में हमने आपको महाशिवरात्रि व्रत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई वीडियो अच्छी लगी हो वीडियो को लाइक करें, ज्यादा शेयर करें, चैनल को सब्सक्राइब करें, हर हर महादेव, जय माँ पार्वती, धन्यवाद।