एटीएम सूखेंगे, बैंक बंद! फरवरी में छुट्टियों का झटका, प्लानिंग जरूरी !!

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टी लिस्ट के मुताबिक, फरवरी 2024 में पूरे भारत में बैंक कुल 11 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार के अलावा कुछ राज्यों के खास त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं. RBI छुट्टियों को तीन तरह से बांटता है – Negotiable Instruments Act के तहत, Real-Time Gross Settlement Holidays और बैंकों के खाता बंद करने की छुट्टियां. राज्य-स्तरीय महत्वपूर्ण छुट्टियों में अग्रताला, भुवनेश्वर और कोलकाता में 14 फरवरी को सरस्वती पूजा और बेलपुर, मुंबई और नागपुर में 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शामिल हैं. हालांकि बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इन छुट्टियों के दौरान भी देशभर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now