आपकी सांस पर खतरा! दिल्ली में गंभीर हुई वायु गुणवत्ता का अलर्ट !!

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में हवा अब सांस लेने लायक नहीं रही. 13 इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. नरेला में सबसे खराब हालात हैं, जहां AQI 415 दर्ज किया गया. इसके बाद नेहरू नगर (413), मुंडका (412), वजीरपुर (411), पंजाबी बाग और नेताजी सुभाष प्लेस (409), रोहिणी (405) और ओखला फेज़-2 (404) का नंबर आता है. कुल मिलाकर दिल्ली का AQI बुधवार को 409 रहा, जो पिछले दिन के 368 से काफी खराब है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

धीमी हवा से सुबह के समय घने धुंध का कहर जारी है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है. 13 इलाकों के अलावा 17 इलाकों में खराब और 3 इलाकों में बहुत खराब श्रेणी की वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है और शनिवार तक यही स्थिति रहने का अनुमान है.

यह चिंता का विषय है कि दिल्ली में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा रही है. जरूरी है कि प्रशासन प्रदूषण कम करने के लिए सख्त कदम उठाए और लोगों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करे.