मोदी सरकार के खिलाफ हजारों लोगों ने किए हस्ताक्षर, खड़ा हो रहा बड़ा जनआंदोलन, जानिए क्या है मामला

इंदौर. मोदी सरकार के खिलाफ एक दिन में हजारों लोगों ने विरोध दर्ज कराया है। सरकार के खिलाफ एक बड़ा जनआंदोलन खड़ा हो रहा है। जनहित पार्टी (janhit party madhya pradesh) ने इंदौर में धरना प्रदर्शन कर नशे के ख़िलाफ आंदोलन किया। नशे के खिलाफ आंदोलन को युवाओं का भी बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है। इंदौर में दो दिन में ५ हजार ५०० से अधिक लोगों ने सरकार की नशे को बढ़ावा देने की योजना के विरोध में हस्ताक्षर करके समर्थन दर्ज किया है। सरकार से माँग की है कि युवाओं को नशे से मुक्त करे और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ कार्रवाई की भी माँग की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now

संघ के पूर्व प्रचारक और janhit party madhya pradesh जनहित पार्टी के प्रमुख अभय जैन ने कहा है कि सरकार का काम जनता से शराब छुड़ाना है, शराब पिलाना नहीं है। बड़े-बड़े नेता नशे के कारोबार में लिप्त हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो सामने आया और यह वीडियो वायरल भी हुआ इस पर सरकार और संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में भी पार्टी कार्रवाई की माँग कर रही है। यह गंभीर घटना है देश के ज़िम्मेदार नेता का बेटा वीडियो में विदेशी लेनदेन की बातें कर रहा है और कोई जाँच नहीं हुई और कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जाँच की माँग कर रहे हैं। दरअसल जनहित पार्टी के आंदोलन को देखते हुए बीजेपी नेताओं में टेंशन बढ़ती देखी जा रही है। janhit party madhya pradesh