पं. प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव से इंदौर आने के कई रास्ते बंद

7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने वाला है

कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई रास्तों के ट्रैफिक को बदला गया है

प्रदीप मिश्रा जी की कथा 7 से 13 मार्च तक चलेगी, इसके चलते कई मार्गों में बदलाव किया गया

8 मार्च को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में उज्जैन से आने वाले श्रद्धालु, महाकाल के दर्शन के बाद सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में भी जाएंगे।

भारी यातायात को सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर डायवर्ट कर दिया गया है।

भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर जा सकेंगे

भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे।

इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे।

 यह जानकारी शेयर जरुर करें धन्यवाद