
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता वसीम रिजवी बीते कुछ समय से पूरे मु’स्लिम समुदाय के नि’शाने पर हैं। हाल ही में उन्होंने कु’रान शरीफ की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद से ही पूरे मु’स्लिम समुदाय के लोग उनके खिला’फ हैं। बता दें कि अब उनकी ही पार्टी के नेता ने भी उनकी निं’दा की है। उन्होंने कहा है कि वसीम रिजवी की मांग बिलकुल बे’हू’दा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वसीम रिजवी की मांग की जितनी भी निं’दा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि “कु’रान में से 26 आयतें हटाने को लेकर वसीम रिजवी द्वारा जो भी मांगे की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी उससे बिल्कुल भी सहमत नहीं है। क्योंकि भाजपा ने कभी भी कु’रान शरीफ समेत अन्य धा’र्मिक और प’वित्र ग्रंथों का सम्मान किया है। पार्टी इसलिए वसीम रिजवी के कु’रान शरीफ से किसी भी आयात को हटाए जाने के विचार से बिल्कुल भी सहमत नहीं है। बीजेपी किसी भी धा’र्मिक ग्रंथ से इस तरह की छेड़छाड़ किए जाने के बिलकुल खिला’फ है।”
बता दें कि वसीम रिजवी की इस हरकत के बाद सरकार के राष्ट्रीय अ’ल्पसं’ख्यक आयोग ने भी उनके खिला’फ एक नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। उनका जवाब आने के बाद इस मामले की पूरी कार्यवाही की जाएगी। वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में लिखा गया था कि कु’रान शरीफ में 26 ऐसी आयतें हैं जिससे आ’तंक’वाद फै’लता है। इसलिए इन आयतों को कु’रान से हटाया जाए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन आयतों को कु’रान में बाद में जोड़ा गया है।