
आज 1250 जे पी हॉस्पिटल से सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे जन जागरुकता अभियान रथ का शुभारंभ भाजपा मीडिया वार्ताकार नेहा बग्गा और युवा आयोग के सदस्य विजय सिरवैया ने हरी झंडी दिखा कर किया। ये रथ भोपाल के विभिन्न मार्गो से होते हुए कोविड से सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए आम जन को जागरूक कर रहा है।
कोविड से डरना नहीं है बल्कि सुरक्षित रहना है। मास्क का उपयोग, हाथों को साबुन से धोना, दो गज की दूरी अपनाना तथा वैक्सीनेशन कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, क्योंकि जब हम सुरक्षित रहेंगे तो परिवार औऱ समाज सुरक्षित रह पाएगा। नेहा जी ने कहा कि अब भी लोग सड़क पर थूकते हुए देखे जाते है जो संक्रमण को फैलने की बड़ी वजह बन सकता है। इएलिये सभी से अपील है कि सड़क पर न थूके। उन्होंने कहा को जागरूकता रथ पर सभी संदेशो को प्रभावी रूप से दिखाया गया है। कार्यक्रम में सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी की चेयरपर्सन डॉ मोनिका जैन उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डा.राजीव जैन ने किया।