
बिहार में अक्सर सियासी गर्मा-गर्मी देखने को मिलती है। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब किसी बात पर नीतीश कुमार गुस्सा होते हैं। हाल ही में ऐसा मंज़र बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान देखने को मिला। जब आरजेडी एमएलसी सुबोध राय (RJD MLC Subodh Rai) ने सवाल पूछा तो सीएम नीतीश कुमार आगबबूला हो गए और गुस्से में बोले कि तुम नीचे बैठो। उन्होंने कहा कि “मैं जब खड़ा हूं तो बैठो।” सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने सभापति से भी कहा कि वह विधायकों को नियम की जानकारी दें।
बता दें कि सोमवार को विधानपरिषद (Legislative Council) के भीतर आरजेडी एमएलसी मोहम्मद फारुख सड़क की बदतर हालात पर सवाल कर रहे थे। जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने दिया। इसके बाद वह फिर एक सवाल करने के लिए खड़े हुए। इतने में ही आरजेडी एमएलसी सुबोध राय भी खड़े हो गए और अपना सप्लीमेंट्री सवाल करने लगे। ऐसे में सीएम नीतीश को गुस्सा आ गया। उन्होंने अपनी सीट से उठकर बोला कि “पहले पूरक प्रश्न का जबाब मंत्री का हो जाना चाहिए फिर कोई सवाल करे।”
नीतीश ने इतना कहा ही था कि सुबोध राय ने फिर उठकर विधायकों पर नियमों का उललघंन का आरोप लगाया। जिसको लेकर नीतीश का गुस्सा और भी ज़्यादा बढ़ गया। उन्होंने कहा कि “चुपचाप अपने सीट पर बैठो। पहले नियम सीखो कि कब सवाल करते है, मैं जब कह रहा हूं तो बैठो।” इसके बाद विधानपरिषद की कार्यवाही खत्म होने के बाद सुबोध राय ने नीतीश की आलोचना करते हुए कहा कि “सीएम नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो रहा है। आजकल वह हर बात पर गुस्सा करते हैं। इससे पहले भी एक साथ 5-5 सप्लीमेंट्री सवाल सत्ताधारी दल के लोग पूछते रहे हैं। आरजेडी जब पूछता है तो बुरा लगता है।