
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में सि’यासत काफी तेज हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच इस पर कड़ी ट’क्कर देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के दि’ग्गज नेता यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे कर रहे हैं। वहीं ममता बनर्जी के समर्थन में उनका साथ देने का ऐलान कर दिया है। इस क’ड़ी में शिवसेना, एनसीपी, समाजवादी पार्टी और राजद का नाम शामिल है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मुलाकात भी की थी।
इसी बीच अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पक्ष में बड़ा ब’यान दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा है कि राज्य में ममता बनर्जी की इ’मेज काफी ज’बरद’स्त है। मुख्यमंत्री के पद पर आसीन ममता बनर्जी के लिए लोगों में बहुत ही प्यार भ’रा हुआ है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके साथ यह भी कहा है कि ममता बनर्जी को ख’दे’ड़ने और उन्हें प’रेशान करने की जो कोशिश की जा रही है। इससे लोगों के दि’ल में उनके लिए स’हानु’भूति बढ़ने वाली है। पश्चिम बंगाल में ममता की ही ह’वा है। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह उनका अंद’रुनी मामला है।
बीजेपी ने उ’न्हें पार्टी के फायदे के लिए लाया है। मिथुन अच्छे इंसान और अच्छे कलाकार हैं। उ’न्होंने कहा कि मिथुन को कई पार्टियों का अनुभव है। वह कई पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं। इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती पर तं’ज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि “उ’न्हें मंच से सां’प बि’च्छू की ब’जाय कुछ रा’जनी’तिक बातें करनी चाहिए थी।” ममता बनर्जी पर उ’न्होंने यह कहा कि “एक म’हिला को ह’ताश करने का नतीजा वि’परी’त भी आ सकता है। ममता बनर्जी की इमेज पश्चिम बंगाल में काफी अच्छी है।” केंद्र सरकार पर ह’मला करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विभि’न्न म’त रखने वालों को परेशा’न किया जा रहा है। इसके लिए ईडी, आईटी और सीबीआई आदि का स’हारा लिया जा रहा है।” उ’न्होंने कहा कि “सरकार को इन एजेंसियों का दु’रुप’यो’ग नहीं करना चाहिए.”