
महाराष्ट्र में बढ़ते संकट को देख अब राज्य सरकार काफी ज़्यादा सावधान हो गई है और लगातार लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। जल्दी ही एक फिर भी राज्य में नए नियम लागू होने जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राज्य सरकार के फैसले पर अब कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं। लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों के बीच अब ठाकरे ने प्रदेशवासियों को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की चेतावनी भी दे दी है। जिसके चलते अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि जल्दी है राज्य के कई इलाकों में पाबंदियां जारी होंगी।
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हाल ही में राज्य में होटल और रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन्स से वर्चुअल मीटिंग की है और साथ ही उनसे नियमों का पालन करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि “हमें लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर न करें। इसे आखिरी चेतावनी समझें। नियमों का पालन करें। सभी को यह समझना होगा कि आत्म-अनुशासन और पाबंदियों में फर्क होता है।” गौरतलब हैं राज्य में लगातार कोरोना के मरीज़ बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार के दिन नागपुर में सबसे अधिक मामले दर्ज किया गए।
इस दौरान नागपुर में 1828, मुंबई में 1709, पुणे शहर में 1667 और नाशिक में 1522 नए मामले की पुष्टि हुई है। सिर्फ महाराष्ट्र ही भी बल्कि देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता दिख रहा है। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान संकट को कम करने के लिए कई फैसले लिए जा सकते हैं।