रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों का अब एक-एक कर रिजल्ट जारी किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के अध्ययनशाला में पहली बार संचालित एम.ए. छत्तीसगढ़ी का रिजल्ट अब जारी कर दिया गया है। दो वर्षीय इस पाठ्यक्रम के पहले बैच में संजीव शुक्ल ने टॉप किया है। उन्होंने 79 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी के साथ ही उन्हें प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए गोल्ड मेडल दिया जाएगा। जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय में स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए साल 2022 में एमए (छत्तीसगढ़ी) का कोर्स शुरू किया गया था। भाषा के प्रति ललक रखने वालों छात्रों की एक नई पौध यहां से तैयार हो गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी और शिक्षिका डॉ. वैशाली गोलाप के सतत मार्गदर्शन से यह काम सफल हुआ है।
कौन है संजीव शुक्ल ?
एमए छत्तीसगढ़ी के पहले बैच में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले संजीव शुक्ल इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार हैं, जोकि लगातार छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ी और इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पत्रकारिता जगत में संजीव शुक्ल का एक बड़ा नाम है। वे जी24 घंटे छ्त्तीसगढ़ में असाइनमेंट हेड व आईबीसी 24 में डिप्टी एडिटर के पद पर भी रह चुके हैं । वर्तमान में वे देश के एक सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बतौर फूल टाइम कंसलटेंट के रूप में छत्तीसगढ़ी और हिन्दी भाषा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका मानना है कि छत्तीसगढ़ी भाषा जिस तरह सूचना देने .. मनोरंजन करने में आगे आई है उसी तरह शिक्षा के सभी क्षेत्रों में भी आगे आए, किसी भी भाषा का विकास बहुत तेज़ी से तभी होता है जब वो शिक्षा .. सूचना और मनोरंजन तीनों जगह जनसुलभ हो। वे सरकारी तौर पर छत्तीसगढ़ी भाषा को आगे बढ़ाने और जल्द से जल्द स्कूली पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा को विषय के तौर पढ़ाई कराने एवं सरकारी नौकरी में विभिन्न जगहों पर इस भाषा के पदों में भर्ती को लेकर आवाज़ मुखर करने में लगे है।