
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने वाला है इससे पहले एबीपी न्यूज़ चैनल और सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल के आंकड़े जारी किए हैं। इस ओपिनियन पोल में साल 2016 में हुए चुनाव के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी को भारी फायदा होता हुआ नजर आ रहा है। तो वह टीएमसी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
इसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी दिखाई गई है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को सी-वोटर और एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में राज्य की कुल 294 सीटों में से 152-168 सीटों पर जीत मिलेगी। इस चुनाव में टीएमसी, भाजपा और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। केरल विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की सरकार बन सकती है। टाइम्स नाउ और सीवोटर के ओपिनियन पोल में ये कहा गया है।
Mamata Banerjee
ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य की की कुल 140 में से एलडीएफ को 77 सीटें मिलने का अनुमान है, यानी एलडीएफ बहुमत का आंकड़ा छू लेगा।केरल में मुख्य विपक्षी गठबंधन यूडीएफ को 62 सीटें मिल सकती हैं। ओपिनियन पोल के मुताबिक एलडीएफ को केरल की 140 विधानसभा सीटों में से 77 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं संयुक्त लोकतांत्रिक फ्रंट (यूडीएफ) को इस चुनाव में बीते चुनाव के मुकाबले फायदा होता दिख रहा है। केरल में 6 अप्रैल को एक चरण में मतदान होगा दो मई को वोट की गिनती की जाएगी।
वहीँ तामिलनाडु में चुनाव से ठीक पहले एबीपी न्यूज ने C- Voter के साथ मिलकर सर्वे किया है और जानने की कोशिश की है कि आखिर जनता के मन में क्या है। जानिए क्या कहता है ओपिनियन पोल। आपको बता दें कि तमिलनाडु में बहुत का आंकड़ा 118 है। यूपीए- (DMK+कांग्रेस+अन्य)- 173 से 181 सीटें। एनडीए- (AIADMK+बीजेपी+अन्य)- 45 से 53 सीटें। एमएनएम- एक से पांच सीटें। एएमएमके- एक से पांच सीटें। अन्य- 0 से चार सीटें।
Rahul Gandhi
देश में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से 3 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का जीत पाना मुश्किल नजर आ रहा है। केरल और पश्चिम बंगाल दो ऐसे राज्य हैं। जहां पर भारतीय जनता पार्टी सत्ता हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही है। लेकिन दोनों ही राज्य में भाजपा की एंट्री काफी मुश्किल होने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि 2 मई को भाजपा किस राज्य में सत्ता हासिल करेगी। अब तक ऐसा माना जा रहा है कि सिर्फ असम ही एक ऐसा राज्य है। जहां पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के आसार बन रहे हैं।