
अ’क्सर अपने छोटे बच्चों को ल’ड़ते झग’ड़ते देखा होगा। लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है कि ल’ड़ने के बाद किसी बच्चे ने आ’त्मह’त्या कर ली हो? आगरा से एक ऐसा ही माम’ला साम’ने आया है। जिसको सुनकर हर कोई है’रान है और सोच में प’ड़ गया है। बता दें कि आगरा के ता’जनगरी इलाके में ये घ’टना पेश आई है। यहां एक 10 साल की छोटी सी बच्ची ने अपने पांच साल के भाई से झग’ड़े के बाद आ’त्मह’त्या कर ली। ये बच्ची अपने भाई और बहनों के साथ रहती थी। इसकी मां की मौ’त होने के बाद इनके पिता ने भी इनको अके’ला छो’ड़ दिया।
जा’नकारी के मुता’बिक इस बच्ची की बड़ी बहन इसकी परव’रिश करती थी। इन दोनों के अला’वा घर में एक 5 साल का छोटा भाई और डेढ़ वर्षीय छोटी बहन भी है। कुल मिलाकर यह 4 भाई बहन हैं। बड़ी बहन एक कपड़े की दुकान पर काम करती है। जिसके चलते वह सभी बच्चों का पेट पा’लती है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम पांच साल के छोटे भाई से झग’ड़ने के बाद 10 वर्षीय बच्ची ने घर में दरवाजे के ऊपर जंग’ले से फं’दा ब’नाकर आ’त्मह’त्या कर ली।
Agra
पुलि’स को सू’चना मि’लने के बाद फौ’रन पुलि’स घ’टना स्थल पर पहुंच गई और बच्ची की बॉ’डी पो’स्टमा’र्टम के लिए भेज दिया। छा’नबीन कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पहले तो दोनों बच्चों में झग’ड़ा हुआ जिसके बाद बालिका ने घर में जा’कर फां’सी लगाकर अपनी जा’न दे दी। पु’लिस की छा’नबीन लगातार जारी है। फिलहाल पो’स्टमा’र्टम रि’पोर्ट का इंतज़ा’र है। रिपोर्ट आने के बाद ही अगला कद’म उ’ठाया जाएगा।