
कोरो’ना का संक’ट दुनिया भर में फिर एक बार तेज़ी से बढ़ने लगा है। ऐसे में अब लोगों के बीच फिर से संक्रम’ण का ड’र बैठ गया है। बता दें कि बीते साल कोरो’ना वाय’रस के बढ़ते मामलों के कारण बहुत से त्यौहार मनाने पर रोक लगा दी गई थी। बीते साल की तरह इस साल भी अब कोरो’ना से संक्रमि’त म’रीजों की संख्या बढ़ने लगी है और मु’सलमानों का त्यौहार रमजान करीब है। जिसको देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात ने नई सुरक्षा नियमों को लागू करने का फैसला लिया है। बता दें कि इस्लाम में रमजान का महीना सबसे पाकर पवित्र महीना माना जाता है। इस दौरान मु’स्लिम समुदाय के लोग दिन भर रोजा रखते हैं और अ’ल्लाह की इबादत करते हैं।
कोरो’ना संक’ट के कारण इस पवित्र महीना के लिए कुछ नियम जारी किए गए हैं। इन नियमों के चलते अब सभाओं से बचने के लिए कहा गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय को ओर से कहा गया कि “इस महीने के दौरान जो लोग अपने घर में नहीं रहते उन्हें एक स्थान पर जुटना, आपस में पकवानों के लेनदेन करने से बचना चाहिए।” बता दें कि इस साल रमजान का महीना 13 अप्रैल से शुरू हो रहा है। ऐसे में अब लोगों को कोरो’ना की गाइडलाइन का भी पालन करना होगा।
राष्ट्रीय आपातकालीन संक’ट एवं प्र’बं’ध’न प्राधिकरण ने कहा कि “समाज के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, हम सभी को सलाह देते हैं कि रमज़ान के दौरान शाम की सभाओं से बचें। पारिवारिक यात्राओं को सीमित करें और घरों और परिवारों के बीच पकवानों के वितरण और आदान-प्रदान से बचें। केवल एक ही घर में रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य पकवान साझा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीबों को खाना देना चाहता है तो उसको खाने के पैकेट बनाकर गरीबों को देना होगा। नियमों के चलते इस महीने सामूहिक इफ़्तार टेंट और म’स्जि’दों के सामने खाने का स्टॉल लगाने की स’ख़्त मनाही है।